रिलायंस, जियो सिम के बाद अपने ग्राहकों के लिए जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा का तोहफा लेकर आने वाला है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबरों के अनुसार रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को दिवाली तक लॉन्च किये जाने की संभावना है। बताया ये भी जा रहा है कि कंपनी अपने ब्रॉडबैंड सेवा 500 रुपये में 100 जीबी डेटा देने का ऑफर लेकर आयेगी।
यह भी पढ़े: आज शुरु होगी शाओमी का Redmi Note 4 की बुकिंग,जानिये यहाँ
इस सेवा का बेस प्राइस 500 रुपये की होने की भी संभावना है। जियो फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा का जून में कमर्शल लॉन्च होने का अनुमान था। फिलहाल जियो फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा का प्रिव्यू ऑफर मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, जम्मू-क्श्मीर, सुरत और वडोदरा के कुछ शहरों में चल रहा है।
रिलायंस जियो के ट्विटर हेंडल ने ट्विट करके बताया कि हमारा जियो फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा फिलहाल कई शहरों में चल रही है। हम बाकि शहरों में इसकों चाली करने में लगे हुए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features