खुशखबरी: दीवाली तक घट सकता है पेट्रोल-डीजल का दाम!

अमृतसर: एक तरफ जहां तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर हो हल्ला मच हुआ है। वहीं इस बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दीवाली तक तेल की कीमतों में कमी आएगी।

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतररराष्ट्रीय बाजार से रोजाना तय होती है। बीते दिनों अमेरिका में आई बाढ़ के कारण 13 प्रतिशत तेल शोधन कम हुआ है जिस कारण थोड़े दिनों में कीमतें बढ़ी हैं। प्रधान सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

तेल कंपनियों की तरफ से अधिक मुनाफा कमाए जाने पर पूछे गए सवाल पर प्रधान ने स्पष्ट किया कि तेल कंपनियां सरकारी हैं। इसमें सब कुछ पारदर्शी है। जो भी वह मुनाफा कमाती हैं वह सरकार की तरफ से जन कल्याण के कामों पर खर्च किया जाता है।

पेट्रोलियम उत्पाद को जीएसटी के तहत लाए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मेरा मानना है कि पेट्रोल व डीजल पर जीएसटी लागू होना उपभोक्ता के पक्ष में रहेगा। उम्मीद है कि जल्द ही सारे प्रदेश व जीएसटी काउंसिल सहमति से पेट्रोलियम पदार्थ को अपने अधीन ले लेंगे।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com