नई दिल्ली: आने वाले दशहरा, दीवाली और छठ पूजा त्योहार के लिए भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है। फेस्टिव सीजन में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस बार त्योहार पर 4000 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पिछली बार रेलवे ने 3800 नई ट्रेन चलाई थीं लेकिन इस बार इन ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है।
यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए ये भी फैसला किया गया है कि अगर स्टेशन पर अधिक भीड़ हो जाएगी तो प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल भी कम कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि रेलवे 22 सितंबर से दुर्गा पूजा के लिए भी विशेष ट्रेन चलाएगा।
उत्तर रेलवे 22 सितंबर से तीन नवंबर तक यात्रियों को विशेष सुविधा देगा। आनंद विहार टर्मिनल से हावड़ा के बीच सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और रामनगर .हावड़ा.रामनगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					