पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शनिवार को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। देश भर से उनके लिए दुआएं आ रहीं थीं। एम्स के सूत्रों के मुताबिक सुषमा स्वराज की सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली। जानकारी के मुताबिक सुषमा स्वराज को किडनी देने वाला व्यक्ति उनका संबंधी नहीं है।
बड़ी खबर: पाकिस्तान में आतंकी हमला, खून से लथपथ देश
इस ट्रांसप्लांट में एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल सहित देश के कई प्रख्यात सर्जन शामिल थे। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, इसके लिए आधिकारिक स्वीकृति ले ली गई थी। सर्जरी शनिवार सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चली। इसके बाद विदेश मंत्री को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
चीन में हाहाकार: फाइटर पायलट्स को सुखोई उड़ाने की ट्रेनिंग देगी मोदी सरकार !