लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा और पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को एक बड़ा मौका देने जा रही है। राज्य सरकार 16460 शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी कर रही हैं।
अगर आप है 12वीं पास तो मिल सकता है BSF में नौकरी का मौका
जानकारी के अनुसार 12460 सामान्य जबकि 4000 उर्दू शिक्षकों कि भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में उर्दू भाषा के 4000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी।
वहीं, 16460 प्राथमिक शिक्षकों के अलावा 2500 पुलिस जवानों की भी भर्ती होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अगले एक दो दिनों में भर्ती संबंधी सारी स्थिति साफ हो जाएगी। सीएम की मंजूरी के बाद शासनादेश जारी होने की संभावना है।
चूंकि नई भर्ती के लिए उर्दू शिक्षकों के पद उपलब्ध नहीं थे इसलिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 12 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए पहले जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उनमें से 4000 पदों को उर्दू शिक्षक के पद में परिवर्तित करने की सिफारिश की गई थी।
प्रस्ताव के मुताबिक शासन ने 4000 पदों को उर्दू शिक्षकों के पद में बदलने की मंजूरी दे दी है। हाल ही में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के प्रमोशन हुए थे। प्रमोशन की वजह से भी परिषदीय स्कूलों में कुछ पद रिक्त हुए थे। इन्हें मिलाकर अब कुल 16460 पदों पर भर्ती की तैयारी है।