जियो के साथ डाटा वार में एयरसेल ने नया ऑफर पेश किया है। वैसे तो जमाना अब 4जी का चल रहा है लेकिन अधिकतर यूजर्स के पास 3जी हैंडसेट्स हैं। यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो एयरसेल का यह नया डाटा ऑफर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।ये भी पढ़े: अब बजट में मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन्स के फीचर और स्पीड,जानिए
क्या है एयरसेल का नया डाटा ऑफर ?
दरअसल एयरसेल ने ऐप बेस्ड रिचार्ज के ऑफर पेश किए हैं। कंपनी एयरसेल ऐप डाउनलोड करने पर 100 एमबी 3जी डाटा फ्री में दे रही है। इसके अलावा 86 रुपये के रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम और 100 एमबी 3जी डाटा मिल रहा है।
वहीं 76 रुपये के रिचार्ज पर फुल टॉकटाइम के साथ 1 जीबी 3जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 10 दिनों की होगी। बता दें कि यह ऑफर केवल एयरसेल के ऐप से ऑनलाइन रिचार्ज पर ही मिलेगा। इसके अलावा एयरसेल ऐप से 50 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 एमबी डाटा फ्री में मिलेगा।
ये भी पढ़े: गूगल डॉक्स के ये 5 फीचर्स आसन बना देगी आपकी जिन्दगी,जानिए