Indian Air Force (IAF) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Commissioned officer in flying branch के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.यह भी पढ़े: खुशखबरी: 5 साल बाद 30 रुपए प्रति लीटर से भी कम हुई पेट्रोल की कीमत
संस्थान का नाम
Indian Air Force (IAF)
12वीं पास के लिए यहां निकली है सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
पदों की संख्या
574
पद का नाम
Commissioned officer in flying branch
अंतिम तारीख
15 जून 2017
AIIMS Rishikesh में निकली वेकैंसी, जल्द करें एप्लाई
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से BE/BTech की डिग्री ली हो.
उम्र
उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 24 के बीच हो.
High Court of Uttarakhand में न्यायधीश के पद पर वैकेंसी
चयन प्रकिया
इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.careerairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.