दिल्ली में चल रहे इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) में LG ने एक खास स्मार्टफोन LG K7i लॉन्च किया है जो आपके घर के मच्छर भी भगा सकता है। एलजी ने इस इवेंट में मच्छर भगाने वाला एक स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खासियत।
LG K7i कीमत और खासियत
इस फोन में 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0, 2500mAh की बैटरी, एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा फोन में 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, GPS और micro USB पोर्ट है। फोन में NFC सपोर्ट भी है। फोन जल्द ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस स्पेशल फोन की कीमत LG K7i 7,990 रुपये है। यह फोन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए LG K8 (2017) का ही अपग्रेडेड वर्जन है, लेकिन इसमें मच्छर भगाने के लिए अलग से एक सॉफ्टवेयर लगाया गया है।