श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का गाना हर हर गंगे रिलीज कर दिया गया है। इस गीत में शाहिद कपूर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं और वे आखिरकार अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए एक निर्णय लेते दिखाई दे रहे हैं। 
”करण जिसे पुकारे वो पहुंचे गंगा किनारे, न कर मैली तू गंगा तन धोए मन तो गंगा”। यह बोल शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के नए गीत के हैं। गीत का टाइटल ‘हर हर गंगे’ है। इस गीत में फिल्म का कहानी को बखूबी समझा जा सकता है कि बिजली के बिल से परेशान शाहिद कपूर काफी इमोशनल हैं और श्रद्धा उन्हें कुछ बड़ा कदम उठाने के लिए कहती हैं। गाने में गंगा का खूबसूरत घाट नजर आता है। शाहिद गंगा के पास हैं और नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने का प्रयास करते नजर आते हैं। मायूस शाहिद गंगा किनारे एक निर्णय लेते हैं और आगे बढ़ते हैं। अरिजीत सिंह की आवाज में गाया गया यह खूबसूरत गीत सिद्धार्थ गरीमा द्वारा लिखा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features