यह बात तो सभी जानते ही हैं कि एलोवेरा हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, पर हम आपको बता दें कि एलोवेरा सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. एलोवेरा में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड, न्यूट्रिशंस और विटामिन सी के गुण मौजूद होते हैं. जो हमारे शरीर के अंदर खून की कमी को पूरा करने का काम करते हैं. आजकल अधिकतर लोग बालों के झड़ने, डैंड्रफ और बालों के पतला होने की समस्याओं से परेशान रहते हैं. पर अगर आप अपने बालों में एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बालों से जुड़ी इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
1- अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में एलोवेरा जेल लगाते हैं, तो इससे आपको डैंड्रफ और गंजेपन की समस्या से छुटकारा मिलता है.
2- बालों में एलोवेरा जेल लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है, और इसके इस्तेमाल से आपके बाल खूबसूरत और चमकदार हो जाते हैं.
3- अगर आपके बालों में खुजली की समस्या है, तो आप के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है. एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों से खुजली की समस्या को दूर करते हैं.
4- ऑयली बालों के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना अपने बालों में एलोवेरा का जेल लगाते हैं, तो इससे आपकी ऑयली बालों की समस्या दूर हो जाती है.
5- एलोवेरा एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है. इसे बालों में लगाने से आपके बाल सिल्की शाइनी और स्मूथ हो जाते हैं.