सीआरपीएफ जवानों के समर्थन में उतरे गंभीर-सहवाग ने ऐसा किया ट्वीट
April 14, 2017
भारतीय क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कश्मीर घाटी में चुनाव के दौरान श्रीनगर में पत्थरबाजों के हमलों का शिकार हुए सीआरपीएफ जवानों के समर्थन में ट्वीट किया है.गंभीर ने लिखा,‘‘मेरी सेना के जवान को लगे हर तमाचे के लिये कम से कम 100 जिहादियों की जानें जानी चाहिये. जिसे आजादी चाहिये, अभी चला जाये. कश्मीर हमारा है.’ गंभीर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे लिखा,‘‘भारतीय का विरोध करने वाले भूल गए हैं कि हमारे ध्वज में केसरिया रंग हमारे गुस्से की आग है, सफेद रंग जिहादियों का कफन है जबकि हरा आतंक के लिये नफरत है.’’वहीं सहवाग ने कहा,‘‘यह अस्वीकार्य है. हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिये. इस पर रोक लगनी चाहिये. बदतमीजी की हद है.’’सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में युवाओं को श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक जवान को मारते दिखाया गया है. जिसके बाद इस घटना पर पूरे देश में रोष देखा जा रहा है.मौजूदा समय में गौतम गंभीर केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे हैं जबकि सहवाग आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कोच है.