स्कार्पियों ने 9 लोगों को रौंदा 5 की मौत, 4 लोग बुरी तरह घायल
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक अखिलेश व कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन की सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। कांग्रेस ने अखिलेश के साथ गठबंधन के लिए 125 सीटों पर दावा ठोंका है। पर, माना जा रहा है कि 90-100 सीटें कांग्रेस के हिस्से में आ सकती हैं।
सपा में वर्चस्व की लड़ाई के चलते गठबंधन के औपचारिक एलान में देरी हो रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी गठबंधन के एलान से पहले पार्टी के प्रदेश के बड़े नेताओं को भरोसे में लेना चाहती है। बुधवार देर शाम दिल्ली में राहुल की प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बुलाई बैठक को इसी नजरिये से देखा जा रहा है।
हैकरों ने युवती का फेसबुक एकाउंट किया हैक
13 जनवरी को चुनाव आयोग में सपा के सिंबल पर दावेदारी को लेकर दोनों धड़ों की सुनवाई है। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही औपचारिक एलान होगा, क्योंकि तब तक साइकिल चुनाव चिह्न को लेकर स्थिति भी साफ हो जाने की संभावना है।
साझा चुनाव अभियान की तैयारी
इसके भी संकेत मिले हैं कि गठबंधन के एलान के वक्त राहुल और अखिलेश के साथ प्रियंका और डिम्पल भी मौजूद रह सकती हैं।