भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमवीरों का एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें रणबांकुरे माइनस 30 डिग्री तापमान में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा रहे हैं. ये वीडियो हिमालय के लद्दाख क्षेत्र का है. बता दें कि देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में कई जगह कई कार्यक्रम किए जाएंगे. राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हजारों सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आतंकी हमले या अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात किया गया है.
देखे विडियो:-
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से
प्रबुद्ध शुद्ध भारती… #Himveers of #ITBP with #NationalFlag somewhere in the #Himalayas in minus 30 degrees at 18K ft #RepublicDay2018#RepublicDayParade2018 pic.twitter.com/y6fQGYIqQz— ITBP (@ITBP_official) January 26, 2018