साल 2018 की गणतंत्र दिवस परेड में एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट नेशन (ASEAN) के दस नेता चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ASEAN देशों से विभिन्न कलाकार भी आएंगे जो जनवरी में दिल्ली में होने वाले रामायण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। परेड में एक झांकी भारत-आसियान की भी होगी।
अभी-अभी: राहुल का हुआ बड़ा खुलासा- कांग्रेसियों ने कहा था गुजरात में ज्यादा प्रचार मत करना
अगर बात सही साबित हुई तो साल 1974 के बाद पहली बार एक से ज्यादा चीफ गेस्ट कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे होंगे। इससे पहले 1968 और 1974 में ही ऐसा हुआ था जब गणतंत्र दिवस के मौके पर देश ने एक से ज्यादा मेहमानों की मेहमाननवाजी की। 1968 में यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसीफ ब्रोज टीटो और सोवियत संघ के अलेक्सी कोसीगिन को बुलाया गया था और 1974 में यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति के साथ श्रीलंका की प्रधानमंत्री सिरिमाओ भंडारनायके आई थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features