गणेश उत्सव के इन दिनों में अवश्य करे ये लाभकरी उपाय  …

भले ही हम सभी नैवेद्य तथा मोदक के साथ गणेश जी को खुश करने का पूरा प्रयास करेंगे तथा  इन दिनों तक चलने वाले इस पर्व के चलते उनका आशीर्वाद और अपनी सभी परेशानियों का समाधान चाहते हैं, हम हमेशा उस एक्स्ट्रा मील पर जाना चाहते हैं तथा ईश्वर को मनाने के लिए कुछ विशेष करना चाहते हैं जिससे कि प्रभु श्री गणेश और भी खुश हो जाएं। सुगंधित पुष्पों से लेकर जगमगाते प्रकाश तक, हम गणेश जी के लिए सब कुछ घर लाते हैं। हालांकि, प्रश्न ये है कि हम इससे अधिक क्या कर सकते हैं? यहां, हम आपके लिए उन चीजों की एक सूची लेकर आए हैं जो आप इस के चलते गणेश जी को खुश करने के लिए परंपराओं के अतिरिक्त कर सकते हैं।

* आवारा जानवरों को खाना खिलाएं
* असहाय लोगों की मदद करना
* झूठ बोलने से दूर रहना
* जितना हो सके ज्ञान फैलाएं
* कोशिश करें की अपना मन शांत रख सके

गणेश उत्सव के इन 10 दिनों में इन 5 उपायों को अपनाने से गणेश जी खुश होते है तथा ऐसे भक्तों पर उनकी कृपा सदैव बनी रहती है वैसे तो गणेश जी की कृपा अपने हर भक्त पर बनी रहती है किन्तु ऐसे लोग जो अपना जीवन परोपकार में बिताए उन से गणपति बप्पा अधिक प्रसन्न होते है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com