विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेशजी की आराधना बहुत ही मंगलकारी मानी जाती है और हर बार गणेशोत्सव में भक्त विभिन्न प्रकार से उनकी आराधना करते नजर आते हैं और इस बार भी कर रहे हैं. सभी श्लोक, स्तोत्र, मंत्र तथा जाप द्वारा गणेशजी को मनाने में लगे हुए हैं.आइए बताते हैं कुछ मन्त्र.
रोज 10 दिन घर से यह मंत्र बोलकर निकलें : ॐ नमो सिद्धिविनायकाय सर्वकारकत्रै सर्वविघ्न प्रशमनाय सर्वराज्य वश्य्करणाय सर्वजन सर्वस्वी-पुरुषाकर्षणाय श्रीं ॐ स्वाहा। आप यह मंत्र दिन की शुभता व सफलता के अतिरिक्त जीवन की प्रगति, उन्नति,धन, धान्य, संपत्ति, सुख, यश, कीर्ति, पराक्रम, तेज, आरो और सौभाग्य के लिए जप सकते हैं.
गणेशोत्सव के त्यौहार में प्रतिदिन भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करनी ही चाहिए. अगर आप दूर्वा अर्पित कर रहे हैं तो ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि’ मंत्र बोलकर गणेश जी को दूर्वा अर्पण कर सकते हैं इससे लाभ मिलेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features