पीएम मोदी: गधे’ वाले बयान पर कहा-अखिलेश बाबू गधे से भी मिलती है हमें प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा, ‘मैं तो गधे से भी प्रेरणा लेता हूं।’ आलोचनाओं को ही हथियार बनाने में माहिर मोदी ने आज यहां विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं। गधा वफादार होता है। उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है।’

अभी अभी: चौथे चरण के चुनाव को लेकर सपा और बसपा के बीच हुई जमकर फायरिंग, मचा कोहरामसीएम अखिलेश ने पीएम मोदी को दी विकास के मुद्दे पर बहस की चुनौती

अखिलेश पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतनी दूर होने के बावजूद भी उन्हें गुजरात के गधों से डर लग रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन(संप्रग) सरकार ने गुजरात के गधों के ऊपर डाक टिकट जारी किया था। वहां के गधों में भी खूबियां हैं।  
गौरतलब है कि श्री यादव ने हाल ही में एक चुनावी सभा में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को गुजरात के गधों के लिए प्रचार नहीं करने की नसीहत दी थी। गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से गधों को लेकर विज्ञापन जारी किये गये हैं। विज्ञापन के जरिये पर्यटकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए सभा में कहा था, ‘बच्चन जी को गुजरात के गधों का प्रचार नहीं करना चाहिए।’ उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com