गमशाली में गदेरा उफान पर आने से चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे बंद, सेना के वाहन फंसे

चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र को यातायात से जोड़ने वाला ज्योतिर्मठ-मलारी-नीती हाईवे गमशाली में गदेरा उफान पर आने से बंद हो गया। यहां बुधवार शाम करीब छह बजे से हाईवे बंद होने के साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

अंधेरा होने के कारण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की जेसीबी भी हाईवे नहीं खोल पाई। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हाईवे खोलने का काम जारी है। बृहस्पतिवार सुबह तक हाईवे सुचारु कर दिया जाएगा।

पंती गदेरे से भी हटाया जा रहा मलबा
नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती कस्बे के लिए खतरा बने पंती गदेरे से मलबा हटाना शुरू कर दिया गया है। बीती बरसात में गदेरे में आए अधिकतर मलबे को सिंचाई विभाग ने हटा दिया है।

बीते साल बरसात के दौरान मंगरीगाड़ में अतिवृष्टि होने से पंती गदेरा उफान पर आ गया था और कस्बे की आवासीय बस्तियोंं में मलबा घुस गया था। इससे विद्युत सबस्टेशन को भी क्षति पहुंची थी। कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा था। गदेरे में मलबा और बोल्डर जमा हो गए थे। पंती कस्बे के लोग प्रशासन से गदेरे से मलबा हटाने की लगातार गुहार लगा रहे थे। डीएम को समस्या बताई जिसके बाद एसडीएम पंकज भट्ट ने मौके का निरीक्षण किया।

पंती के मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर सिंचाई विभाग ने गदेरे में जेसीबी के जरिये मलबा हटाने का काम शुरू किया जो अभी तक जारी है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता शुभम डोभाल ने बताया कि कि जल्द गदेरे से सारा मलबा हटा दिया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com