गर्मियों के मौसम में अक्सर लड़कियों के चेहरे पर डलनेस दिखाई देने लगती है. तेज और गर्म हवाएं, धूल मिट्टी और गर्मी का असर सबसे पहले स्किन पर पड़ता है, जिसके कारण त्वचा पर डेड स्किन की समस्या हो जाती है. आजकल के समय में सभी लोग इतना बिजी रहते हैं कि उनके पास बार-बार पार्लर जाने का समय नहीं रहता है. ऐसे में आप घर पर ही चावल के आटे और शहद के फेस पैक का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा की डलनेस को दूर कर सकती हैं.
चावल के आटे में भरपूर मात्रा में फाइरिलिक एसिड, अमीनो एसिड, विटामिन सी जैसे नेचुरल गुण मौजूद होते हैं. जो सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा का बचाव करते हैं. चावल के आटे के छोटे-छोटे दाने त्वचा में मौजूद डेड स्किन को साफ करते हैं. जिससे आपकी त्वचा पहले से ज्यादा साफ और जवान दिखाई देने लगती है. शहद में भरपूर मात्रा में ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो त्वचा के दाग धब्बे और डार्क स्पॉट्स को दूर करते हैं. शहद आपकी त्वचा की कुदरती नमी को बरकरार रखता है.
सामग्री-
3 चम्मच- चावल का आटा, 3 चम्मच- शहद
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा ले ले. अब इसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएं. आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल भी मिला सकते हैं. अब अपने चेहरे को धो कर सुखा लें. अब अपने चेहरे पर इस फेस पैक को लगाएं और हल्के हाथों से फेस को स्क्रब करें. 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें. इसके बाद अपने चेहरे पर लाइट मॉश्चराइजर लगाएं. आप हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.