गर्मियों में न रहें फैशन से दूर, सही कलर और फैब्रिक चुनकर बनें कूल #tosnews
मौसम ने करवट बदल ली है. दिन शुरू होते ही ठंडी हवाएं गरम हवाओं में बदल गयी हैं. अभी तो बस गर्मी की शुरुआत ही हुई है. कुछ दिनों में गर्मी बढ़ेगी तब धूप और पसीने से लोगों का हाल बेहाल होने लगेगा. ऐसे में सबसे मुश्किल है गर्मी में भी फैशनेबल और ट्रेंडी दिखना. #tosnews
हम ज्यादातर गर्मी में अपने लुक पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि हमको अपना कम्फर्ट पहले दिखता है जिसके कारण हम फैशन में मात खा जाते हैं. फैशन भी मौसम के हिसाब से बदलता है. खासकर लड़कियों के लिए हर मौसम खास होता है. तो इस गर्मी आप कम्फर्ट के साथ ही साथ ट्रेंडी लुक भी अपना सकती हैं. आइए आपको दें कुछ ऐसे टिप्स जिसका चयन करके आप गर्मी में दिखेंगी कूल और स्टाइलिश. #tosnews
ये प्रिंट हैं सही
गर्मी में सबसे ज्यादा कूल लुक देता है फ्लावर प्रिंट. लाइट नियोन कलर के साथ आप छोटे या फिर बड़े फ्लावर प्रिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा आप ज्योमैट्रिक प्रिंट्स भी आजमा सकती हैं लेकिन ये हल्के कलर में होने चाहिए. गर्मी में चेक्स और स्ट्राइप्स भी काफी पसंद किये जाते हैं. क्यूंकि ये प्रिंट सामने वाले के दिमाग को आकर्षित करते हैं. #tosnews
फैब्रिक्स के चयन में दें ध्यान-
गर्मियों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फैब्रिक होता है कॉटन. ये आपका पसीना सोखता है और बॉडी के तापमान को भी कम रखता है. इसके साथ ही आप शॉम्ब्रे फेब्रिक को भी यूज़ कर सकती हैं. ये डेनिम की तरह दिखने वाला बहुत ही हल्का फेब्रिक है. लेनिन, रियान, शिफान भी गर्मी के लिए बेस्ट फेब्रिक होते हैं. गर्मी के लिए खादी भी पफेक्ट है. ये एक ऐसा फैब्रिक है जो सर्दियों और गर्मियों दोनों ही मौसम में प्रयोग किया जाता है. #tosnews
सफेद रंग है सबसे स्टाइलिश
सफेद एक ऐसा रंग है जो हमेशा से फैशन में इन रहता है. गर्मियों के मौसम में सफेद कलर आपके वॉर्डरोब के लिए बहुत जरूरी है. इस मौसम में सफेद रंग ठंडक सी देता है और तेज़ धूप में सुकून भी। अगर आप इंडियन ऑउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो सफेद रंग का लखनवी सूट, अनारकली और साड़ी आपको बेहद स्टाइलिश बना देगी. इसके साथ ही आप शर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउजर, ड्रेस आप ट्राई कर सकती हैं. गर्मी के लिए ज्यादातर लाइट कलर ही चुना जाता है. सफेद के साथ ही आप लाइट ग्रीन, पिंक, पीच, ब्लू कलर के शेड भी ऑप्शन में ले सकती हैं. #tosnews
आपकी ड्रेस हो कंफर्टेबल
टीनएजर्स में अक्सर देखा गया है कि वो कपड़े बहुत चुस्त और टाइट फिटिंग के पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में फैशन के चलते आप अपना कम्फर्ट भूल जाते हैं. गर्मियों के मौसम में पसीना बहुत आता है इसलिए कोशिश करें कि चुस्त और टाइट फिटेड कपड़े अवॉइड करें. कंफर्टेबल कपड़े पहनने से आपको सुकून मिलेगा और ये दिखने में भी स्टाइलिश लगेंगे. शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कॉटन टी-शर्ट, प्लाजो, लॉन्ग कुर्ती, प्लीटेड स्कर्ट, व्हाइट शर्ट या लिनेन जैकेट, कॉटन साड़ी ये सभी गर्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. #tosnews
By: कविता सक्सेना श्रीवास्तव