गर्मी में बच्चे को पहनाते हैं डाइपर तो ,जरुर पढ़े ये खबर …

आज के समय में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और गर्मी के इस बढ़ते तापमान से बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी परेशान होते हैं। ऐसे में नवजात शिशु से लेकर तीन-चार साल के छोटे बच्चों को अक्सर मांएं डायपर पहनाकर रखती हैं, हालाँकि गर्मी में यह सही नहीं है। जी दरअसल गर्मी में कई बार बाहर घूमने जाने, शॉपिंग करने या किसी के घर जाने में भी बच्चों को डायपर पहनाना जरूरी हो जाता है, लेकिन कई ऐसे पेरेंट्स भी होते हैं, जो सारा दिन ही बच्चों को डायपर में रखते हैं। वैसे गर्मी में यह सही नहीं है क्योंकि गर्मी के मौसम में लगातार डायपर पहनाए रहने से शिशुओं को रैशेज, खुजली, इर्रिटेशन होने लगता है। जी दरअसल गर्मी के दिनों में बच्चे को डाइपर के बिना भी छोड़ना चाहिए। जी दरअसल छोटे बच्चों की स्किन काफी मुलायम नाज़ुक होती है। इसलिए गर्मी के मौसम में ख़ास कर डाइपर के बिना रखें।

गर्मी में डाइपर पहनने के नुकसान-
इर्रिटेशन, खुजली होना
डायपर को बार-बार खींचना या रगड़ना
बैक्टीरियल या यीस्ट इंफेक्शन
डायपर के कारण एलर्जिक रिएक्शन
बच्चों को नए-नए फूड का सेवन कराना

डायपर रैशेज दूर करने के घरेलू उपाय- 

* डायपर रैश से बचाने के लिए शिशु के बॉटम को गुनगुने पानी से साफ करें। जी हाँ और इसके लिए मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। 

* बच्चे की त्वचा को साफ़ करने के बाद पाउडर लगाएं लेकिन तुरंत डाइपर न पहनायें। थोड़ा उसे हवा लगने दे।

* बच्चे की स्किन को नारियल तेल से मालिश करें लेकिन ध्यान रहे हलके हाथों से बच्चे की स्किन में नारियल लगाएं। इसी के साथ ही आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे अगर बच्चे को नारियल का तेल सूट न करें तो न लगाए।

* गर्मी के मौसम में आप बच्चे की मालिश करके उसे हवा में या ऐसी में खुला छोड़ दें।

* अगर आप कपड़े का डायपर बच्चे को पहनाते हैं, तो थोड़े से पानी में आधा कप व्हाइट सिरका मिलाएं इस पानी में ही डायपर साफ करें।

* त्वचा की जलन को रोकने के लिए जब भी डायपर बदलें, तो शिशु की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com