आज ही के दिन (26 मई ) 18 साल पहले वनडे इंटरनेशनल की ‘महासाझेदारी’ हुई थी. जब सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़कर तहलका मचाया था. उस वक्त किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी थी. टॉन्टन (इंग्लैंड) में 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने सौरव गांगली (183 रन, 158 गेंदों में ) और राहुल द्रविड़ (145 रन, 129 गेंदों पर) के शतकों से 373/6 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. और श्रीलंका को 216 रनों पर ऑलआउट कर भारत ने 157 रनों से जीत हासिल की थी. रॉबिन सिंह ने 9.3 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे.यह भी पढ़े: अभी अभी: सीएम योगी ने शुरू की जापानी इंसेफ्लाइटिस से जंग, टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया
6 महीने में बाद ही द्रविड़ ने सचिन के साथ तोड़ा रिकॉर्ड
हालांकि सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 6 महीने बाद ही टूट गया. मजे की बात यह है कि साझेदारी का वह वर्ल्ड रिकॉर्ड खुद द्रविड़ ने तोड़ा, तब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के पार्टनरशिप की. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में (नवंबर 1999) दूसरे विकेट के लिए द्रविड़ (153 रन) और सचिन (नाबाद 186 रन) ने 331 रन जोड़. लेकिन 6 साल बाद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक बार फिर टूटा. जब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने फरवरी 2015 में जिंब्वावे के विरुद्ध 372 रनों की साझेदारी कर दी.
जानिए अब तक के वनडे के टॉप-5 पार्टनरशिप
1. क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स (इंडीज) 372 रन (दूसरे विकेट के लिए)
2. सचिन तेंदुलकर- राहुल द्रविड़ (भारत) 331 रन (दूसरे विकेट के लिए)
3. सौरव गांगुली- राहुल द्रविड़ (भारत) 318 रन (दूसरे विकेट के लिए)
4. उपुल थरंगा- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) 286 रन (पहले विकेट के लिए)
5. डेविड वॉर्नर- ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) 284 रन (पहले विकेट के लिए)