बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आने वाली फिल्म सुई-धागा की एक नई तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वरुण मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा सीधे-सादे अंदाज में साड़ी पहने मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. फिल्म के इस फर्स्ट लुक के साथ-साथ दोनों के किरदारों के नाम का भी खुलासा कर दिया गया है. फिल्म में वरुण का नाम मौजी होगा और अनुष्का का नाम ममता होगा. सोशल मीडिया पर आने के कुछ देर में ही ये तस्वीर वायरल हो गई है.
बता दें कि अनुष्का शर्मा इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा वह अपनी फिल्म परी के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म मार्च में होली पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह दर्शकों को डराती नजर आ रही हैं. इससे पहले फिल्लौरी में क्यूट भूतनी का रोल कर चुकीं अनुष्का का ये नया अंदाज सोचने पर मजबूर कर रहा है. क्योंकि फिल्म का नाम परी है. लेकिन फिल्म के टीजर और पोस्टर एक अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. इस वजह से अनुष्का की इस फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features