इजरायली सेना ने गाजा से तीन और इजरायली बंधकों के शव बरामद किए हैं। जिन बंधकों के शव मिले हैं उनके नाम हनान याबलोंका, मिशेल निजेनबाम और ओरियन हर्नेंडेज राडोक्स थे। गुरुवार-शुक्रवार की रात जबालिया में कार्रवाई के दौरान इन बंधकों के शव बरामद हुए।
मारे गए इजरायली नागरिकों को हमास के लड़ाके सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान अगवा करके गाजा ले गए थे, जहां उनकी मौत हुई। इन्हें इजरायल में सात अक्टूबर को सुबह तक जारी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा किया गया था।