दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सनसनीखेज वारदात में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात में जान गंवाने वाली युवती की आगामी 22 जून को इंदौर के युवक से शादी होनी तय थी। हत्या की इस वारदात के सामने आने के बाद से से गाजियाबाद से लेकर इंदौर तक हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि शाहरुख ने प्रेम प्रसंग में नैना की हत्या की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित तुलसी निकेतन में बुधवार रात शाहरुख ने नैना के पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। नैना से एकतरफा प्यार करने वाला शाहरुख रात को नैना के घर पहुंचा। बातचीत के दौरान ही शाहरुख ने नैना का चाकू मार दिया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
22 जून को होनी थी नैना की शादी
परिवार की आपसी सहमति से नैना की शादी इंदौर में रहने वाले युवक से तय हुई थी। दोनों ही परिवारों में पिछले कई महीने से शादी समारोह की तैयारी चल रही थी। अब नैना की हत्या से गाजियाबाद के साथ युवक के घर इंदौर में भी हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख नैना की शादी उस युवक से नहीं होने देना चाहता था। इसी को लेकर उसने हत्या कर दी है। यह भी जानकारी मिली है कि जब से नैना की शादी तय हुई थी, शाहरुख लगातार नैना से यह शादी नहीं करने के लिए दबाव डाल रहा था। शाहरुख ने कई बार नैना को चेतावनी भी दी थी कि वह रिश्ता तोड़ नहीं तो वह जान से मार देगा। वहीं, मनोचिकित्सकों की मानें तो ऐसे लोग प्रेम नहीं करते, बल्कि महिलाओं पर अधिकार जमाते हैं। इनके लिए सिर्फ इन्हीं खुशी होती है, दूसरों की खुशी से इनका कोई मतलब नहीं होता।