गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली वजीराबाद रोड पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे के आसपास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। तेज धमाके के साथ सिलेंडर रुक-रुक फटे। आसपास के निवासी डर की वजह से घरों से निकल बाहर रोड पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है।
सीएफओ राहुल कुमार ने बताया की टीला मोड थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं लेकिन धमाके के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सिलेंडर धमाके की वजह से आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में कितनी तेजी से आग लगी है और रुक-रुक के सिलेंडर फट रहे हैं आसपास के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं। आग किस कारण से लगी है उसका अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग को काबू कर लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features