गाजीपुर: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर सीट पर बीएसपी के अफजाल अंसारी से 1.19 लाख वोटों से चुनाव हार गये है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सिन्हा एक लाख 19 हजार 392 वोटों से अफजाल अंसारी से चुनाव हार गए है।
सिन्हा को चार लाख 46 हजार 690 वोट मिले जबकि बीएसपी के अफजाल अंसारी को पांच लाख 66 हजार 82 वोट मिले। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सिन्हा 32 हजार वोटों से चुनाव जीते थे। वहीं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डा महेश शर्मा ने गठबंधन के प्रत्याशी सतबीर नागर को 3,36,922 हराकर जीत दर्ज की।
दूसरी बार संसद पहुंचने में कामयाब हुए है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी समेत 11 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे। चौथे नंबर पर नोटा आया है। उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भोलानाथ ने महज 181 वोटों से जीत दर्ज की।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक भोलानाथ ने बसपा उम्मीदवार त्रिभुवन राम को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। भोलानाथ को 488397 वोट मिले तो बसपा उम्मीदवार ने 488216 वोट हासिल किए। पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर रामचरित्र निषाद ने 1.72 लाख वोटों से जीत हासिल की थी।