गाजीपुर से रवाना हुआ देश का पहला हाईड्रोजन जलयान, आज पहुंचेगा काशी

देश का पहला हाईड्रोजन जलयान गाजीपुर से रवाना हो चुका है। रविवार को नमो घाट पहुंच सकता है। उसके बाद उसे सभी घाटों से होते हुए रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल राल्हपुर ले जाया जाएगा।

शनिवार को इंडियन वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्थानीय अधिकारियों ने मल्टीमॉडल टर्मिनल का जायजा लिया। इस दौरान टर्मिनल के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देशित किया। हाईड्रोजन के लिए बनने वाले प्लांट को लेकर भी अधिकारियों ने बैठक की है।

आईडब्ल्यूएआई अधिकारियों के अनुसार जलयान को मल्टीमॉडल टर्मिनल राल्हूपुर में खड़ा कराया जाएगा। अच्छी बात यह है कि जलयान के लिए गंगा में पर्याप्त पानी है। अन्यथा गाजीपुर से वाराणसी का सफर तय करने में जलयान को दो से तीन दिन लगते। जगह-जगह जलयान फंसता।

हाईड्रोजन जलयान का संचालन पर्यटन विभाग के जिम्मे होगा। आईडब्ल्यूएआई अधिकारियों के अनुसार हाईड्रोजन जलयान काशी-प्रयागराज के बीच महाकुंभ के दौरान चलाया जाएगा। फिलहाल जलयान के अंदर हिस्से में कई काम होने हैं। सजावट और लाइटिंग पर काम किया जाना है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com