पुलिस ने बसपा नेता व पूर्व प्रधान के पति बनौड़ा निवासी समरपाल सिंह समेत अन्य पर हत्या की कोशिश और तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गोरखपुर जिले में गीडा क्षेत्र के जैतपुर बाजार में गाड़ी खड़ी करने को लेकर रविवार रात में विवाद हो गया। आरोप है कि बसपा नेता ने गाली देते हुए फायरिंग कर दी। सुमित कुमार यादव बाल-बाल बचे। घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने बसपा नेता व पूर्व प्रधान के पति बनौड़ा निवासी समरपाल सिंह समेत अन्य पर हत्या की कोशिश और तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार निवासी सुमित कुमार यादव रविवार की शाम जैतपुर गए थे। गाड़ी खड़ी करके सामान खरीदने गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में वह पास के दुकानदार से पूछने लगे। इसी दौरान बसपा नेता समरपाल सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे और कहने लगे कि गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करोगे तो यही होगा।
आरोप है कि उनकी बातों का विरोध करने पर उन्होंने गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। आरोप है कि बसपा नेता ने इसी बीच फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि बसपा नेता समरपाल सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।