मुलायम सिंह के करीबी मंत्री गायत्री प्रजापति के कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास से मंगलवार को 34 साइकिलें और 6 कार्टन साड़ियां बरामद की गई हैं। साड़ियों की संख्या करीब 1000 बताई जा रही है।
अखिलेश यादव: नेताजी से अटूट रिश्ता है, जल्द होगा महागठबंधन पर फैसला
बता दें कि बीते दिनों फतेहपुर में चेकिंग के दौरान करीब 5 हजार साड़ियां मिली थीं।
ये साड़िया कानपुर से अमेठी गायत्री प्रजापति के घर जा रही थीं।
OMG: खौलते तेल में हाथ डाल कर बनाते हैं रोज यह पकौड़े
हालांकि गायत्री ने इसे विपक्ष की चाल बताया लेकिन उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।