चित्रकूट की महिला व उसकी बेटी से गैंगरेप मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत सभी सात आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
अभी-अभी: गुर मेहर कौर का असली चेहरा आया सामने, देखें पूरा विडियो…
पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश उमाशंकर शर्मा ने सुनवाई के लिए 5 जून की तारीख तय की है। साथ ही सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित होने को कहा है।
इसके पहले मामले के विवेचक राधेश्याम राय ने 824 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की। इसमें गायत्री प्रसाद प्रजापति, विकास वर्मा, रूपेश्वर उर्फ रूपेश, चंद्रपाल, अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला तथा अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ छेड़छाड़, गैंगरेप, जान-माल, गाली-गलौज की धाराएं लगाई गई हैं।
गायत्री, अशोक, आशीष तथा अमरेंद्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में पीड़िता व उसकी बेटी समेत कुल 24 गवाह बनाए हैं।