गाड़ियों सहित दिन में दो बार गायब हो जाती है ये सड़क, कारण जानकार चौक जायेंगे आप

अगर आप फ्रांस घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो वहां की एक सड़क पर घूमने से पहले हजार बार सोच लें, क्योंकि ये सड़क दिन में दो बार गायब हो जाती है।

गाड़ियों सहित  दिन में दो बार गायब हो जाती है ये सड़क, कारण जानकार चौक जायेंगे आप

पैसेज डु गोइस नाम की ये सड़क बर्नेफ की खाड़ी से नोइरमौतीर आईलैंड को एक दूसरे से जोड़ती है। ये सड़क देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही डरावनी भी।

लोगों के पास इस आईलैंड पर जाने का केवल ये ही एकलौता रास्ता मौजूद है। इस सड़क की वजह से हजारों सैलानी फ्रांस घूमने आते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि रोजाना ये सड़क दिन में दो बार गायब हो जाती है। समुद्र के बीचो बीच बनी 3 किलोमीटर लंबी ये सड़क ज्वार भाटा आते ही पानी में 13 फीट अंदर डूब जाती है।passage-du-gois_1474528836
ऐसा रोजाना होता है। जिसकी वजह से यहां सैलानियों को समय रहते इस सड़क को खाली करने की चेतावनी दे दी जाती है।
लेकिन कई बार यहां लोग ज्वार भाटा में फंस जाते हैं, खासतौर पर अगर आपकी गाड़ी इस सड़क पर खड़ी हो तो उसे छोड़ कर भागना पड़ता हैं। यहां पानी बहुत ही तेजी के साथ बढ़ता है और पूरी सड़क पल भर में आंखों के सामने से ओझल हो जाती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com