दरअसल गालों की मांसपेशियों में एक विशेष प्रकार के आपसी उलझाव के कारण गालों में ये गड्ढे पड़ते हैं और जब हम हसंते या मुस्कुराते हैं तो उस समय विभिन्न मांसपेशियों के कार्य़रत होने पर, गालों के गड्ढों का आकार और स्वरूप बनता-बिगड़ता रहता है।
गालों पर डिंपल्स पड़ने से चेहरा और आकर्षक बन जाता है। ये लोग स्वभाव से सौम्य और संवेदनशील होते हैं तथा कला में इनकी रुचि होती है। साथ ही ये लोग पढ़ाई लिखाई में इंटरेस्ट रखने वाले और दूसरों की भलाई करने वाले होते हैं। कहते हैं जिनके गालों पर गड्ढ़े पड़ते हैं, उनका वैवाहिक जीवन भी बड़ा अच्छा रहता है।
विष्णु पुराण
इसके अनुसार हंसते समय जिस लड़की के गालों पर डिंपल पड़ते हैं उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। पति-पत्नी के बीच बेहतर संबंध भी बने रहते हैं लेकिन ससुराल से जुड़े एक मामले में डिंपल अच्छा नहीं माना जाता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features