सुंदर दिखने के लिए लडकियां ना जाने कितने ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. आजकल आंखों, होठों, बालों एवं गालों के लिए अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं जो ये दावा करते हैं की वो आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते हैं, इसके अलावा लडकियां खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाकर भी अपने बहुत सारे पैसे खर्च कर देती हैं. गुलाबी गाल खूबसूरती की पहचान होते है इसलिए हर लड़की अपने गालों को गुलाबी बना चाहती है.
आर्टिफिशियल मेकअप के द्वारा गालों को गुलाबी बनाया जा सकता है, पर आज हम आपको आपके गालों को नेचुरल तरीके से गुलाबी बनाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन तरीकों के इस्तेमाल से आपके गाल नेचुरल रूप से गुलाबी हो जायेगे और अपनों इन्हे गुलाबी दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.
1- अगर आप अपने गालों को गुलाबी बनाना चाहती है तो नियमित रूप से दिन में दो बार अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं, ऐसा करने से गालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता हैं और गालों का रंग धीरे धीरे गुलाबी हो जाता हैं.
2- अपने गालों को गुलाबी बनाने के लिए नियमित रूप से कैरोटेन्याड से भरपूर आहार का सेवन करें. पीले, लाल और नारंगी रंग के फलों में भरपूर मात्रा में कैरोटेन्याड मौजूद होते है, इसके अलावा अपने खाने में विटामिन ई और सी युक्त आहारों को शामिल करें.
3- भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें, पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है. दिन में कम से कम 6 से 8 ग्लास पानी पिएं. ऐसा करने से आपका शरीर, त्वचा एवं होंठ नरम और गुलाबी बने रहेंगे.
4- नियमित रूप से अपने चेहरे एवं गालों की अंगुलियों से हलकी हलकी मसाज करें. ऐसा करने से आपके गालो में ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा और आपके गाल गुलाबी रंग के दिखने लगेंगे.