इस कारोबारी हफ्ते की शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. सोमवार को सेंसेक्स ने 100 अंकों की कटौती के साथ कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी की बात करें, तो यह 11,600 के स्तर पर खुला है.
रुपये में लगातार जारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. इसके अलावा कच्चे तेल में लगातार जारी बढ़ोत्तरी का असर भी नजर आ रहा है. सोमवार को सेंसेक्स 116.02 अंकों की गिरावट के साथ 38273.80 के स्तर पर खुला है.
वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने 25.90 अंकों की कटौती के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस गिरावट के साथ यह 11563.20 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में गिरावट बढ़ गई है. इस गिरावट के चलते निफ्टी 49.35 अंक गिरकर 11,539.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स की बात करें तो इसमें भी लगातार गिरावट बढ़ती जा रही है.
फिलहाल सेंसेक्स 164.60 अंक की कटौती के साथ 38,225.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, लुपिन और सिप्ला के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं.