गिरिराज सिंह पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- BJP दफ्तर में बैठते हैं देशभर के आतंकवादी

गिरिराज सिंह पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- BJP दफ्तर में बैठते हैं देशभर के आतंकवादी

उपचुनाव में अररिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित टिप्पणी की हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि आरजेडी की जीत के बाद अररिया आतंकी संगठन आईएसआईएस का गढ़ बन जाएगा. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी और हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, ‘पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं. जनता ने जवाब दे दिया है, इसलिए बौखलाए हुए हैं, बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. जुबान को वश में रखें, अररिया की जनता से माफी मांगे, वरना 2019 में जनता माफ नहीं करेगी.’गिरिराज सिंह पर भड़कीं राबड़ी देवी, कहा- BJP दफ्तर में बैठते हैं देशभर के आतंकवादीजीतन राम मांझी को भी गिरिराज पर आया गुस्सा
वहीं हाल ही में एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए जीतन राम मांझी ने कहा, ‘सरकार से अनुरोध है कि किसी प्रकार की बात नहीं हो, सरकार एहतियात बरते. वहां पर सिर्फ मुसलमान ही तो नहीं रह रहे हैं, अनुसुचित जाति सहित और भी जाति के लोग रह रहे हैं. वहां कहां ISIS का गढ़ हा गया है?’

क्या कहा था गिरिराज सिंह ने
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गिरिराज सिंह ने कहा, ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. यह केवल नेपाल और बंगाल से जुड़ा नहीं है. एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्‍होंने जन्‍म दिया है.’ गिरिराज ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ बिहार के लिए खतरा नहीं है, बल्कि देश के लिए खतरा होगा. अररिया अब आतंकवादियों का गढ़ बनेगा.’

ISIS वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज

उपचुनाव के प्रचार के दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय ने अररिया लोकसभा उपचुनाव के राजद उम्मीदवार सरफराज आलम के बारे में कहा कि वह अगर चुनाव जीतेंगे तो वहां आतंकी गुट आईएसआई (ISI) का अड्डा बन जाएगा. इसके बाद नित्यानंद राय के खिलाफ अररिया में शिकायत दर्ज हो गई है. नित्यानंद के ऊपर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com