गीतकार Shailendra के इस सुपरहिट गाने को हॉलीवुड फिल्म में मिली थी जगह

50 और 60 के दौर में सुपरहिट गानों की झड़ी लगाने वाले शैलेंद्र (Shailendra) महान कवि और गीतकार कहे जाते हैं। ‘आवारा हूं’, ‘मेरा जूता है जापानी’, ‘सुहाना सफर और ये’ और ‘मुड़ मुड़ के ना देख’ जैसे गानों के बोल लिखने वाले शैलेंद्र एक जमाने में संगीत जगत पर राज करते थे।

शैलेंद्र ने हिंदी से लेकर भोजपुरी तक, कई गानों के बोल लिखे जिसमें से ज्यादातर सदाबहार बन गए। मगर एक गाना का जलवा हॉलीवुड में भी दिखा। शैलेंद्र के एक गाने को हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में जगह मिली थी जो हिंदी सिनेमा के लिए अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट थी। उनका ये गाना था ‘मेरा जूता है जापानी’ (Mera Joota Hai Japani)।

भारत में सदाबहार बन गया शैलेंद्र का गाना
राज कपूर स्टारर मूवी श्री 429 मूवी का गाना ‘मेरा जूता है जापानी’ आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गाने को शैलेंद्र ने लिखा था और इसे गाया था बॉलीवुड के महान गायक मुकेश (Singer Mukesh) ने। फिल्म का संगीत शंकर-जयकिशन ने दिया था। इस गाने ने न सिर्फ भारत में धूम मचाई, बल्कि इसने हॉलीवुड तक अपनी जगह बनाई।

शैलेंद्र ने इस गाने में आसान शब्दों का इस्तेमाल करके एक गहरा मैसेज दिया था। गाने की लाइनें – मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी, सर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, यह बताती हैं कि व्यक्ति भले ही बाहरी चीजों से प्रभावित हो, लेकिन उसका दिल और उसकी पहचान हमेशा अपने देश से जुड़ी रहती है।

गाने को हॉलीवुड में मिली थी जगह
‘मेरा जूता है जापानी’ गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह गाना 61 साल बाद हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में शामिल किया गया था। जी हां, साल 2016 में रिलीज हुई हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सुपरहीरो मूवी डेडपूल (Deadpool) में एक सीन के दौरान बैकग्राउंड में इस गाने को बजाया गया था। फिल्म का निर्देशन टिम मिलर ने किया था। ‘आवारा हूं’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, और ‘जीना यहां मरना यहां’ जैसे कई सदाबहार गीत लिखे। उनके गीत हमेशा जीवन के दर्शन, आशा और वास्तविकता पर आधारित होते थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com