प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने व्यस्त शेड्युल में से समय निकालकर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के घर पहुंचे। केशुभाई पटेल के बेटे प्रवीण पटेल की मौत पर उन्होंने शोक जताया। गौरतलब है कि गुरुवार को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के व्यस्त होने के बावजूद उन्होंने इस दुखभरे क्षण में केशुभाई से मुलाकात की।
जब मंत्री के घर नशे की हालत में रिश्वत देने पहुंचे जेल अधीक्षक, जानिए तब क्या हुआ!
इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से दी। पीएम मोदी ने दो तस्वीरें ट्वीट की, जिसमें वह केशुभाई पटेल के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि प्रवीण पटेल की पिछले सप्ताह अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गौरतलब है कि केशुभाई पटेल 1980 से 2012 तक बीजेपी के साथ जुड़े थे। साथ ही वह 1995 में और 1998-2001 तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features