गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. राज्य के 33 जिलों की 74 नगर निगम के लिए शनिवार को 64.37 फीसदी मतदान हुए थे. इन सभी सीटों पर आज नतीजे आएंगे. मतगणना जारी है. दोपहर तक सभी सीटों पर नतीजे साफ हो जाएंगे.
नतीजों पर LIVE UPDATE-
गुजरात के नगर निकाय चुनाव में 75 में से 37 नगरपालिका में बीजेपी आगे, 26 नगरपालिका में कांग्रेस आगे. अन्य दलों के उम्मीदवार 3 सीट पर आगे.
तापी से बीजेपी नगर पालिका पूर्व प्रमुख दीपक वसावा हारे.
बालसिनोर नगर पालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी पैनल ने जीत दर्ज की.
रापर नगर पालिका 13 पर पर कांग्रेस और 11 पर बीजेपी का कब्जा.
द्वारका नगर पालिका वार्ड नंबर 3 से बीजेपी पैनल ने जीत दर्ज की.
विद्यानगर नगर पालिका वार्ड नंबर 4 से बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसके अलावा धोराजी से 2 बीजेपी और 2 सीट पर अन्य आगे.
विसावदर नगर पालिका वार्ड नंबर 3 की तीनों सीट कांग्रेस ने जीती.
खेरालु नगर पालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी जीती.
धौल नगर पालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी जीती.
अमरौली राजुला नगर पालिका पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वंथली वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस जीती. राजुला वार्ड नंबर1 से कांग्रेस जीती.
कालावाड वार्ड नंबर 1 से बीजेपी विजय. जसदन वार्ड नं. 6 से बीजेपी जीती.बायड वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के कैलाश बहन पटेल जीते.
बिलीमोरा वार्ड नंबर 1 का बीजेपी पैनल जीता.
तलोद वार्ड नंबर 1 में बीजेपी को 1 कांग्रेस को 3 सीटें मिली.
खेरालु वोर्ड नंबर 1 बीजेपी पैनल जीता.
वलसाड वार्ड 1 में बीजेपी पैनल जीता.
बिलीमोरा वार्ड नंबर 1 में बीजेपी पैनल जीता.
साणद वार्ड नं. 1 में बीजेपी पैनल का विजय
द्वारका वार्ड नंबर 2 पर बीजेपी पैनल की जीत
हालोल वार्ड नं. 1 में बीजेपी पैनल जीता.
बीजेपी 17, कांग्रेस 13 और अन्य एक सीट पर आगे
गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी 14, कांग्रेस 11 और 3 सीट पर अन्य आगे
गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी 11, कांग्रेस 10 और 1 सीट पर अन्य आगे
सुरेन्द्रनगर नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस जीती.
बनासकांठा के बीजेपी के पुर्वप्रमुख कलावती नगर कि हार, 3 निर्दलीय और 1बीजेपी कि वार्ड नंबर 1 से जीत हासिल की.
सुरेन्द्रनगर कि थान नगरनिगम के वोर्ड 1 और नवसारी ओर द्वारिका कि नगरनिगम के वोर्ड 1 में बीजेपी पैनल की जीत हुई. जबकि पाटन जिला राधनपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस जीती.
जूनागढ़ टोटल 40 वार्ड में से मांगरोल में 4 बीजेपी और 1 निर्दलीय जीत घोषित हो चुके है.
राज्य के 74 नगर के नतीजों के वोटो की गिनती शुरू हो गई है. जाफराबाद नगरनिगम की सभी 28 सीटों पर विपक्ष द्वारा फॉर्म न भरने के चलते बिना चुनाव के बीजेपी जीत गई है.
बता दें कि 75 नगरनिगम में से 59 पर अभी बीजपा का कब्जा है. दिसंबर में विधानसभा चुनाव के बाद पहला स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सभी की निगांहे बीजेपी पर है