अहमदाबाद: गुजरात में एक महिला को केवल इसलिए आग के हवाले कर दिया गया, क्योंकि उसने अपने कुत्ते का नाम सोनू रखा था. इस वारदात में महिला बुरी तरह झुलस गई है. 35 वर्षीय नीताबेन सरवैया का इलाज फिलहाल भावनगर के एक अस्पताल में चल रहा है. इस वारदात को अंजाम देने का आरोप महिला के पड़ोसियों पर लगा है. 
सहयोगियों के साथ मिलकर दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, नीताबेन सरवैया ने अपने कुत्ते का नाम ‘सोनू’ रखा था. इत्तिफाक से ‘सोनू’ नीताबेन सरवैया के पड़ोस में रहने वाले सुराभाई भारवाड की पत्नी का नाम भी है. यही बात सुराभाई भारवाड को पसंद नहीं आई और वो वहशी बन बैठा. सुराभाई ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात से पूरे इलाके में दहशत है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ‘नाम’ को लेकर कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
घर पर नहीं था पीड़िता का पति
नीताबेन के पति और उनके दो बेटे सोमवार की दोपहर किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. नीताबेन घर पर अपने छोटे बेटे के साथ थीं. तभी मौका पाकर सुराभाई भारवाड और उसके 5 अन्य सहयोगी नीताबेन के घर में घुस गए. पुलिस ने बताया कि घर में घुसने के बाद इन लोगों ने नीताबेन को गालियां दीं और कुत्ते का नाम ‘सोनू’ रखने को लेकर उन्हें बुरा-भला कहा.
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
नीताबेन ने इनकी बातों को अनसुना किया और अपने रसोईघर में चली गईं. इसके बाद तीन लोग भी जबरन रसोईघर में घुस गए और नीताबेन पर केरोसिन छिड़क कर उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया. कुछ ही समय बाद नीताबेन के पति भी घर पर पहुंच गए. इसके बाद किसी तरह कंबल के जरिए इस आग को बुझाया गया. नीताबेन को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि नीताबेन और आरोपियों के बीच पहले भी कई बार पानी की सप्लाई को लेकर कहासुनी हो चुकी है. आग लगाने की इस घटना में 6 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features