नई दिल्ली: गुजरात लायंस और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल सीजन-10 के 31वें मुकबाले में गुजरात ने आरसीबी की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. आईपीएल सीजन-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम की अबतक 9 मैचों में से यह छठी हार है.
अभी अभी: पंखे से लटका मिला सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर का शव, खेल संग पूरे देश में मचा हड़कंप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल और टैविस हेड सिर्फ 22 रनों के अंतराल में आउट हो गए. इस तरह धाकड़ बल्लेबाजों से सजी यह टीम सिर्फ 134 रनों पर ढ़ेर हो गई.
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 13.5 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया. एरॉन फिंच ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि सुरेश रैना ने 30 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features