कानपुर में आईपीएल मैच के दौरान होटल में खिलाड़ियों के कमरों के पास रुके सटोरिये नयन रमेश शाह के फोन से क्राइम ब्रांच को कई ऐसी वॉइस रिकॉर्डिंग मिली है जो मैच फिक्सिंग की ओर इशारा कर रही है। नयन रमेश और अजमेर (राजस्थान) में बैठे सटोरिये बंटी खंडेलवाल के बीच हुई बातचीत की वाइस रिकार्डिंग नयन के फोन में सेव है।ये भी पढ़े: युवराज सिंह की वो गर्लफ्रेंड जो उनको छोड़कर चली गई है अब करती है ये काम…
इस रिकार्डिंग में बंटी ने नयन रमेश से कहा, “पिछले कुछ मैचों की तुम्हारी ग्राउंड की रिपोर्ट गलत आ रही है। जिस टीम को तुमने जीतता हुआ बताया, वह तो हार गई। तुम्हारे आंकलन से ज्यादा रन भी पिच पर बने हैं। इस पर नयन रमेश ने कहा कि दो खिलाड़ियों से सेटिंग हो गई है। इस बार ऐसा नहीं होगा। ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुजरात लायंस टीम की हार होगी और दिल्ली डेयरडेविल्स जीतेगी। अगर रिपोर्ट सही रही तो इस बार पैसा ज्यादा लूंगा। इस पर बंटी ने गुजरात के मैच हारने पर ज्यादा रकम चुकाने की हामी भरी।”
ऐसे ही कई और वॉइस रिकार्डिंग और मैसेज नयन रमेश और विकास के मोबाइल से क्राइम ब्रांच को मिले हैं। वहीं इस मामले में एसटीएफ भी गुपचुप तरीके से लगाई जा रही है। वॉइस रिकॉर्डिंग में बंटी जिस ग्राउंड रिपोर्ट की बात कर रहा है, वह चुन्नीगंज निवासी रमेश कुमार के भेजे पिच के फोटोग्राफ से तैयार हुई थी। गुरुवार को पुलिस और क्राइम ब्रांच ने होटल से सटोरिये नयन रमेश शाह, विकास चौहान और रमेश कुमार को गिरफ्तार किया था।
7 से 10 मई तक के फुटेज जब्त
पुलिस ने होटल लैंडमार्क में लगे दस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज सात से दस मई के बीच के जब्त कर लिए हैं। जिसमें दो कैमरों के फुटेज (लॉबी और गैलरी) देखे गए। इनमें सट्टेबाज किसी खिलाड़ी से नहीं मिलते दिखे। पुलिस अब होटल स्टाफ और ग्रीनपार्क के ग्राउंड स्टाफ से पूछताछ करेगी। सटोरियों के मोबाइल नंबरों की छह महीनों की कॉल डिटेल निकाली गई है।
बंटी की तलाश में दबिश
गैंग का मुख्य संचालक बंटी खंडेलवाल को दबोचने के लिए स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसके अजमेर स्थित ठिकानों पर दबिश दी। चर्चा है कि टीम ने बंटी को पकड़ लिया है, लेकिन अफसरों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उधर, अफ्रीका के हनीफ (इस वक्त गुजरात में रह रहा है) की लोकेशन नहीं पता चल सकी है।
खिलाड़ियों से पूछताछ कर सकती है पुलिस
सट्टेबाजी का बड़ा रैकेट खुलने के बाद पुलिस इसे मैच फिक्सिंग से जोड़कर भी देख रही है। नयन के फोन से मिली वॉइस रिकॉर्डिंग और दो खिलाड़ियों से सेटिंग की बात इस ओर इशारा कर रही है। क्राइम ब्रांच को यदि और सबूत मिले तो वह खिलाड़ियों पूछताछ कर सकती है।