जो स्टूडेंट्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए गुड न्यूज है. दरअसल, इन्गू ने मैनेजमेंट कोर्सेज में एप्लाई करने की डेट को आगे बढ़ाते हुए स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए और समय दे दिया है.IIM लखनऊ लेगा CAT 2017 का एग्जाम, जानिए तैयारी करने का परफेक्ट तरीका…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की डायरेक्टर प्रो. मधु त्यागी ने कहा है कि स्टूडेंट्स मैनेजमेंट के छह कोर्स के लिए 21 अगस्त 2017 तक एप्लाई कर सकते हैं. इन कोर्सज के लिए ओपन मैनेजमेंट ऐप्टिट्यूड टेस्ट (OPENMAT) 24 सितंबर को होगा.
जिन 6 मैनेजमेंट कोर्स में स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं, वे है:- एमबीए, पीजी डिप्लोमा – ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा- फाइनेंशल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा- ऑपरेशंस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा- मार्केटिंग मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा- फाइनेंशल मार्केट्स प्रैक्टिस.
विमान हादसे के बाद रूस में थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? जानिए किसने उन्हें देखा था
बता दें एप्लाई करने के लिए फॉर्म ऑफलाइन भरा जाएगा. साल में दो बार इग्नू मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है. फॉर्म भरकर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के लिए जरिए इग्नू के हेडक्वॉर्टर्स में भेजना होगा.