Breaking News

गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ हुई ‘ऑस्कर 2025’ के लिए शॉर्टलिस्ट

गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ को ‘ऑस्कर 2025’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी में चुना गया है।

अपनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए साल 2023 का अकादमी पुरस्कार जीतने वाली गुनीत मोंगा एक बार फिर भारती सिनेमा को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हैं। उनके नए प्रोजेक्ट ‘अनुजा’ को ‘ऑस्कर 2025’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी में चुना गया है, जिसकी वह कार्यकारी निर्माता हैं। यह गुनीत का अकादमी पुरस्कारों में तीसरा नामांकन है।

180 क्वालीफाइंग एंट्री में चुनी गई ‘अनुजा’
ऑस्कर 2025 के लिए ‘अनुजा’ को चुना गया 180 क्वालीफाइंग एंट्री में से चुना गया। यह शॉर्ट फिल्म ऑस्कर के लिए 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों में शामिल है। ‘अनुजा’ को एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित और हॉलीवुड स्टार और लेखिका मिंडी कलिंग द्वारा सह-निर्मित किया गया है। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए गुनीत मोंगा ने कहा, “अनुजा दो बहनों की एक गहरी निजी कहानी है, जो जीवन में आगे बढ़ती हैं। फिल्म मानव आत्मा की अटूट आशा को दर्शाती है। यह टीम के समर्पण और इस मार्मिक कहानी की ताकत की विनम्र मान्यता है।”

‘अनुजा’ की कास्ट
नई दिल्ली में सेट की गई इस फिल्म में अनुजा के किरदार में सजदा पठान और पलक के रूप में अनन्या शानबाग हैं। अन्य कलाकारों में नागेश भोंसले, गुलशन वालिया, सुशील परवाना, सुनीता भदौरिया, रुडोल्फो राजीव ह्यूबर्ट, जुगल किशोर और पंकज गुप्ता शामिल हैं।

क्या है ‘अनुजा’ की कहानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहानी अनुजा के इर्द-गिर्द घूमती है। आधिकारिक सारांश के अनुसार, “जब एक नौ साल की लड़की जो एक गारमेंट फैक्टरी में काम करती है, उसे बोर्डिंग स्कूल में जाने का एक दुर्लभ मौका दिया जाता है, तो उसे एक ऐसे विकल्प का सामना करना पड़ता है जो उसके भविष्य और उसके परिवार के भाग्य का निर्धारण करेगा।”

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com