गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला बुधवार को वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में सामने आया है। यहां आईआरपीएम चतुर्थ वर्ष की एक छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष रामचंद्र पाठक पर खुद के साथ छेड़खानी किये जाने का आरोप लगाते हुए सिगरा थाने में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि पुलिस छात्रा के तहरीर पर मामले की जांच में जुटी हुई है..
ये भी पढ़े:> जब स्कूल जाती बेटी के बैग में मां को मिला कंडोम और फिर देखे विडियो …

पीड़िता ने बातचीत में बताया कि सभी छात्रों को शोध लिखकर जमा करने के लिए विभाग की ओर से मई में मिला था। जिस सिलसिले में वो एचओडी रामचंद्र पाठक से मिलने गयी तो उन्होंने उसको ऊपर अपने केबिन में बुलाया। जहां पीड़िता ने उनसे कहा कि सर मुझे फर्रुखाबाद अपने घर जाना है और अगर आप बता दें तो मैं अपना शोध जल्दी पूरा कर घर चली जाउंगी।
ये भी पढ़े:> टीचर ने 200 से ज्यादा छात्रों से किया सेक्स,फीस के बदले मांगा बदन
जिसके बाद पाठक ने कहा कि, “जल्दी के लिए तुम्हे गुरु दक्षिणा देनी होगी और मेरे शरीर पर हाथ फेरने लगे। उनकी गन्दी नियत समझ मैंने उन्हें तभी दो तमाचा जड़ दिया और केबिन से बाहर रोते हुए निकल आई”
ये भी पढ़े:>लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का बनाया ‘MMS’, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अब जब मैं अपना शोध पूरा कर उसे जमा करने के लिए आई और 19 अगस्त को उनको दिखाया तो उन्होंने व्यस्तता दिखाते हुए मैम को चेक कराने को बोला और जब मैम को दिखाने के बाद 20 अगस्त को मैंने बाइंडिंग करा कर वापस एचओडी के पास पहुंची तो वो कहते हैं कि तुमने बिना चेक कराये बाइंडिंग क्यों करा दिया और भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग करते हुए हमे जाने को कह दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features