वन डे में कंगारुओं को 4-1 से हराने के बाद विराट कोहली अब टी-20 सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़े हैं। रांची में शनिवार को वर्षा बाधित पहले मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद अब जीत का कारवां गुवाहाटी की ओर बढ़ गया है। गुवाहाटी में मंगलवार 10 अक्टूबर को टीम इंडिया अगर जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर लेगी। लिहाजा विराट कोहली इस अहम मैच में विनिंग कंबिनेशन में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे। फिर भी एक-दो बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता।
इन फॉर्म रोहित शर्मा के शिखर धवन ही ओपनिंग में उतरेंगे। राइट और लेफ्ट बैट की यह जोड़ी कंगारुओं के लिए सिरदर्द हो सकती है। रांची में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। गुवाहाटी में शर्मा के पास थोड़ा रुक कर स्ट्रोक खेलने का मौका होगा। शिखर रांची में नाबाद लौटे थे। वह भी गुवाहाटी में एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
मनीष की जगह राहुल को मिल सकता है मौका
विराट कोहली और एमएस धोनी मध्यमक्रम में एक अहम कड़ी हैं। ये दोनों टीम में शामिल रहेंगे। इस पर कोई संशय नहीं है। मध्यमक्रम में काफी समय से केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे में नहीं खेले। विराट अगर कोई बदलाव करने की सोचते हैं तो वह मनीष पांडेय की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल कर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका दे सकते हैं।
पांड्या-जाधव होंगे ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या और केदार जाधव टीम इंडिया में इन दिनों दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। ये दोनों टीम में अपनी भूमिका निभाएंगे। दोनों समय-समय पर अपनी बॉलिंग-बैटिंग से टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। पांड्या ने तो अपना स्थान टीम में निश्चित कर लिया है। जाधव ठोस बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। मुश्किल पलों में विकेट निकालकर विराट कोहली को राहत देते हैं। अगर विराट कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहें तो जाधव की जगह आशीष नेहरा को मौका दिया जा सकता है। हालांकि इस बदलाव की उम्मीद नहीं है।
स्पिन में यादव-चहल की जुगलबंदी
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल विराट कोहली की स्पिन में पहली पसंद होंगे। दोनों की फिरकी गेंदबाजी ने कंगारुओं को खासा परेशान किया है। वन डे के बाद वह टी-20 में भी इन दोनों स्पिनरों को संभलकर खेलेंगे। दोनों के पास काफी वेरायटी है। एक महंगा ओवर फेंकने के बाद अगले ओवर में झट से विकेट निकाल देते हैं।
भुवी-बुमराह डेथ ओवर में हैं सबसे बेस्ट
कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा अभी किसी और नाम पर विचार नहीं करेंगे। ये दोनों तेज गेंदबाज टीम इंडिया की जीत की पहली शर्त हैं। दोनों ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की है। विराट इन दोनों के साथ मैदान में उतरकर टीम इंडिया की जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए सीरीज जीतना चाहेंगे।