सभी लड़कियां खूबसूरत ग्लोइंग और साफ त्वचा पाना चाहती हैं. खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए वो कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं. पर कोई फायदा नहीं होता है. अगर आप अपनी स्किन को खूबसूरत ग्लोइंग और चमकदार बनाना चाहती हैं तो गुड़ के पेस्ट का इस्तेमाल करें. यह हमारी ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आज हम आपको गुड़ के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- चमकदार त्वचा पाने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करें. गुड़ में भरपूर मात्रा में ग्लाइकोलिक एसिड मौजूद होता है. जो त्वचा में निखार लाता है. हफ्ते में दो बार गुड़ का पैक लगाने से चेहरा चमकने लगता है. इसके लिए दो चम्मच गुड़ में दो चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
2- दाग धब्बों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच गुड़ के पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस, आधा चम्मच नींबू का रस, दो चुटकी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे.