गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर जमकर किया प्रहार करते हुए कहीं ये बात ..
February 14, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से लेकर बीबीसी की डॉक्युमेंट्री के मुद्दे पर खुलकर जवाब दिया। ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने विरोधी दलों को आड़े हाथ भी लिया। इसके अलावा शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शाह ने कहा, “हजारों षडयंत्र से सच्चाई को नुकसान नहीं पहुंच सकता है। सच्चाई सूरज की तरह चमकती है। ये लोग पीएम मोदी के पीछे 2002 से पड़े हैं। हर बार वह मजबूत, सच्चाई से और लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता हासिल करके उभरे हैं।”
यूपीए सरकार में हुए लाखों-करोड़ों के घोटाले
पीएम मोदी ने हाल ही में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला था। मोदी ने कहा था कि यूपीए सरकार ने 2004 से 2014 के बीच अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में हर अवसर को संकट में बदल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 2004 और 2014 के बीच यूपीए का कार्यकाल घोटालों से भरा था। वहीं, शाह ने भी कहा कि यूपीए के कार्यकाल में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए थे।
अदाणी मुद्दे पर अमित शाह की प्रतिक्रिया
गृह मंत्री ने इस इंटरव्यू में अदाणी मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष के आरोपों के बीच शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया है। एक मंत्री के रूप में मेरे लिए इस पर बोलना सही नहीं है, लेकिन इसमें भाजपा के लिए छिपाने या इससे डरने के लिए कुछ भी नहीं है।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
इसके अलावा अमित शाह ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा भी किया है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन दोपहर 12 बजे से पहले भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा त्रिपुरा ही नहीं, बल्कि राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी जीत दर्ज करेगी।