गेमिंग को शानदार बनाएगा यह डिवाइस

चीन की इलेक्ट्रिक डिवाइस निर्माता कंपनी शाओमी ने गेमिंग के शौकिनों के लिए Yu Y720 Lite माउस को लांच कर दिया है. Yu Y720 Lite माउस को शाओमी ने राउंड एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ लांच किया है, जिसकी मदद से इसे आसानी से हाथ में होल्ड किया जा सकता है गेमिंग माउस में 7-बटन सेटअप और नॉन-स्लिप सरफेस गेमिंग करते वक़्त शानदार एक्सपीरियंस देता है.

आपको बता दें की इस गेमिंग डिवाइस को चीन में गभग 3,600 रुपए में लांच किया गया है. साथ ही बता दें भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है न ही यह बताया गया है यह कब तक भारत में आएगा. ज्ञात है कि कंपनी ने पिछले साल Yu Y720 गेमिंग माउस को लगभग 5,100 रुपए में लांच किया था. 

 

इस डिवाइस में RGB लाइटिंग दी गई है जो कि 16.8 मिलियन कलर्स के साथ आती है. इसके साथ ही इसमें माइक्र-मोशन 2000W क्लिक लाइफ और PMW3360 ऑप्टिकल इंजन 48MHz 32bit मास्टर चिप से लैस है. यह गेमिंग की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. शाओमी ने दावा किया है कि इसके एक्सटीरियर को आसानी से साफ किया जा सकता है. पिछले महीने कंपनी ने Mi माउस  पैड  और Mi स्मार्ट माउस पैड को लांच किया था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com