मेरठ। कसाना गेस्ट हाउस से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 11 युवक और नौ युवतियों को पकड़ा। युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

दिल्ली रोड पर परतापुर थाने से 500 मीटर दूरी पर कसाना गेस्ट हाउस है। ये गेस्ट हाउस पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर के पिता मेहरचंद गुर्जर का है।
छापेमारी में कमरों और प्रांगण से आपत्तिजनक हालत में 11 युवक और नौ युवतियां मिलीं। युवतियों में नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, हापुड़, मेरठ की कई छात्राएं भी थीं। एक लड़की 12वीं की छात्रा निकली तो एक बीबीए कर रही है। एक एमबीबीएस कर रही है। पुलिस ने गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं।
पुलिस के मुताबिक युवकों ने बताया कि पांच सौ से छह सौ रुपये प्रति घंटे पर रूम दिए गए थे। एसओ परतापुर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि युवकों के खिलाफ आइपीसी की धारा 294 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गेस्ट हाउस के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features